Big NewsPatnaक्राइमफीचर

बाढ़: घर से भागी युवती के आनर कि’लिंग की आशंका

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| शनिवार को पटना जिले के बेलछी थानांतर्गत कोरारी गांव के सिरादी खंधा के पइन से मिले एक युवती के श’व की पहचान कर ली गई है. इस युवती की बे’दर्दी से गला रे’त कर ह’त्या कर दी गई थी. चर्चा है कि मृ’तका की आनर कि’लिंग की गई है.

बता दें, शनिवार सुबह सिरादी खंधा के पइन के पानी से एक अज्ञात युवती का श’व मिला था. पुलिस ने बताया था कि युवती की गला काटकर ह’त्या की गई थी. पुलिस का मानना है कि कहीं और ह’त्या के बाद श’व को कोरारी गांव में फेंका गया. तेज ह’थियार से गर्दन रे’त कर युवती की ह’त्या की गई थी.

बाद में पता चला कि मृ’तका का नाम बोधि कुमारी था जो 20 वर्ष की थी. वह भदौर थाना क्षेत्र के माया बीघा गांव निवासी विजय शर्मा की बेटी थी. श’व का पोस्ट’मार्टम कराकर पुलिस ने श’व उसके परिजनों को सौंप दिया.

इधर बताया जा रहा है कि मृ’तका गांव के ही लड़के से प्रेम करती थी और करीब एक साल पहले उसके साथ घर छोड़कर भाग गई थी. जब तक मृ’तका के घरवालों को उसके प्रेम का पता नहीं था, उन्होंने उसकी तलाश की थी. लेकिन उसके किसी लड़के साथ भागने की भनक लगने पर परिजनों ने उसकी खोज खबर लेना छोड़ दिया था. परिजनों द्वारा लड़की के गम होने की सूचना भी भदौर थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी.

इसी बीच शनिवार सुबह बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी खंधा में एक युवती का श’व मिला. जिस स्थान पर युवती का श’व मिला, वह उसके ननिहाल एकडंगा गाव के पास ही है. पुलिस ने श’व को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इधर, सोशल मीडिया पर मृ’तका का फोटो वायरल हो गया. इसे देखकर उसके निनिहाल वालों ने उसकी पहचान की. बताया जाता है कि युवती के माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. जिस लड़के के साथ युवती भागी थी उसके परिजन भी दिल्ली में रहकर काम करते हैं.

आनर कि’लिंग की आशंका

इस ह’त्या को लेकर पुलिस के शक की सुई मृ’तका और लड़के के परिजनों पर घूम रही है. पुलिस इस मामले को ऑनर कि’लिंग के ऐंगल से भी जांच कर रही है.

बेलछी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया ह’त्या के कारणों और उसमें शामिल आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अनुसंधान शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा मृ’तका व लड़के के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

इस बीच, पुलिस को जानकारी मिली है कि मृ’तका के भागने को लेकर कुछ दिन पहले माया बीघा में पंचायत हुई थी. पंचायत के फैसले के बाद लड़के के परिजनों ने मृ’तका को उसके परिवार वालों को सौंप दिया था. हालांकि अनुसंधान के माध्यम से पुलिस इस खबर की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है.