Big NewsBreakingक्राइमदेश- दुनियाफीचर

लगातार तीसरे शुक्रवार अफगानिस्तान के मस्जिद में धमाका, 37 की मौत

काबुल (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अफगानिस्तान के कंधार प्रांत (Afghanistan’s Kandahar) में लगातार तीसरे शुक्रवार को एक शक्तिशाली जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई. स्पुतनिक ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि शिया मस्जिद (Shia Mosque) में हुए विस्फोट में 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

यह धमाका शुक्रवार की नमाज के दौरान इमाम बरगा मस्जिद (Imam Barga mosque) में हुआ. जुमे की नमाज़ की वजह से मस्जिद में भीड़ ज्यादा थी. अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

हाल के हफ्तों में, इस्लामिक स्टेट (IS) ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं. पिछले एक हफ्ते में अफगानिस्तान में किसी शिया मस्जिद पर यह दूसरा बम हमला है.

यह भी पढ़ें| छत्तीसगढ़: जशपुर में बड़ा हादसा, तेज कार ने कई लोगों को रौंदा, 1 की मौत, 16 घायल

पहले हमले में, जो पिछले शुक्रवार को उत्तरी कुंदुज शहर में हुआ था और आईएस आतंकवादी समूह द्वारा दावा किया गया था, 50 से अधिक उपासकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.

तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने विस्फोट की पुष्टि की है और कहा कि मामले की जांच चल रही है. उन्होंने मामले की और जानकारी नहीं दी.