Big NewsPatnaक्राइमफीचर

पटना: 40 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी से सटे बिक्रम (Bikram Patna) से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. इसकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस को अंग्रेजी शराब की यह खेप धान के एक गोदाम से मिली. मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को गश्ती के दौरान धान गोदाम से कुछ दूरी पर एक प्रेस लिखी कार संदिग्ध अवस्था में मिली. पुलिस ने जब कार की जांच की तो इसमें से 17 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. कार से शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने धान गोदाम की जांच शुरू कर दी.

गोदाम में रखी गई थी 900 कार्टून अंग्रेजी शराब

बिक्रम पुलिस ने जब धान गोदाम की जांच शुरू की तो मोरियावा गोदाम मालिक राजकुमार को बुलाया. इसके बाद गोदाम के अंदर छुपाकर रखी तकरीबन 900 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई. कुल 917 कॉर्टून शराब जब्त की गई. हालांकि प्रेस लिखी एक कार पकड़े जाने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें| जहरीली शराब कांड: जांच के लिए NHRC की 9 सदस्यीय टीम पटना पहुंची

इधर, एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा इस मामले में कोई भी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे. एएसपी ने कहा कि बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गांव स्थित धान गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एएसपी के अनुसार, सोमवार देर रात बिक्रम थाना पुलिस को गश्ती के दौरान एक प्रेस लिखी कार संदिग्ध अवस्था में धान गोदाम से कुछ दूरी पर मिली थी. पुलिस ने कार की जब जांच की तो कार में से 17 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली. फिर पुलिस ने पास में ही स्थित धान गोदाम की भी जांच शुरू कर दी. जब मोरियावा गोदाम मालिक राजकुमार को बुलाकर गोदाम के अंदर जांच की गयी तो छुपाकर रखी गयी तकरीबन 900 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली. कुल 917 कॉर्टून शराब जब्त की गई.
इधर, गोदाम मालिक राज कुमार ने बताया कि उन्होंने पत्नी के नाम से बिक्रम के पैनापुर गांव निवासी पुष्कर ने धान जाम करने के लिए एग्रीमेंट कराया था. मुझे पता नहीं इस गोदाम में क्या चल रहा था मैंने तो एग्रीमेंट कर व्यक्ति को दे रखा था.

बताते चलें, छपरा जहरीली शराबकांड के बाद बिहार में शराबबंदी को लेकर खलबली मची हुई है. पुलिस लगातार शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है. कड़क नए डीजीपी आरएस भट्टी के सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद से पुलिस में खलबली मची है. शराबबंदी के बावजूद राज्य में शराब की अवैध बिक्री को लेकर बिहार पुलिस की किरकिरी हो रही है.