Big NewsPatnaक्राइमफीचर

Barh: थाना क्षेत्र के शहरी गांव में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.

वारदात को इतनी निर्दयता से अंजाम दिया गया कि महिला का शव नग्न अवस्था में मिला, जो एक कंबल से ढका हुआ था. शव घर में रखी चौकी पर पड़ा था.

गांव में मची सनसनी, लोगों में आक्रोश

इस घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला के घर के पास इकट्ठा हो गए और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. हालांकि, अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से गांव वालों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया.

अकेली बुजुर्ग महिला बकरी पालन कर चलाती थीं गुजारा

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला अपने घर में अकेली रहती थीं और बकरी पालन करके अपना गुजारा करती थीं. उनके बेटे और दोनों बहुएं कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते हैं. रोज की तरह जब सुबह महिला घर से बाहर नहीं निकलीं, तो पड़ोस की कुछ महिलाएं उनकी खोज-खबर लेने उनके घर पहुंचीं. उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इससे अनहोनी की आशंका हुई. जब उन्होंने कंबल हटाकर देखा, तो महिला का सिर खून से लथपथ था, और उनका गला रेता हुआ था.

शव की हालत देखकर लोगों के उड़े होश

जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, पूरे गांव में दहशत फैल गई. महिला का शव नग्न अवस्था में देखकर गांव वाले हैरान रह गए. अपराधियों ने उनका गला ब्लेड से काट दिया था, जिससे बिस्तर पर खून ही खून फैला हुआ था. सिर के पीछे भी गहरे जख्म के निशान थे और चमड़ी छिली हुई थी. पुलिस को घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया ब्लेड भी बरामद हुआ.

हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. डॉक्टरों द्वारा जांच की जा रही है कि महिला के साथ कोई और अपराध तो नहीं हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस घटना में दुष्कर्म जैसी कोई बात शामिल है या नहीं.

ग्रामीण एसपी ने जानकारी दी कि पुलिस ने डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि अगर पोस्टमार्टम में दुष्कर्म से जुड़े कोई भी सबूत मिलते हैं, तो तुरंत सूचित किया जाए.

हत्या के पीछे संपत्ति विवाद या लूटपाट की आशंका

पुलिस इस हत्या के पीछे कई संभावित कारणों की जांच कर रही है. एक आशंका यह भी है कि महिला के घर की जमीन पर कुछ लोगों की नजर थी और इस वजह से हत्या की गई हो. वहीं, चोरी करने वाले किसी गिरोह का भी इसमें हाथ होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.