Big Newsक्राइमफीचर

FIR की परवाह नहीं, सोनू-मोनू चोर है तो उसके पिता डकैत: अनंत

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के नजदीक मोकामा (Mokama) के बाहुबली नेता (Bahubali Leader) अनंत सिंह (Anant Singh) पर हुए हमले के बाद, मोकामा क्षेत्र में गैंगवार (Gangwar) या खूनी संघर्ष की संभावनाएँ फिर से बढ़ गई हैं. अनंत सिंह पर यह हमला तब हुआ जब वह मोकामा में एक मामले को सुलझाने के लिए गए थे.

अनंत सिंह पर हुए इस कथित हमले में सोनू और मोनू का नाम सामने आया है, जिसके चलते कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सोनू-मोनू (Sonu-Mnu gang) के पिता का कहना है कि अनंत सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है और उन्होंने गोली चलाई है. हालांकि, पूर्व विधायक अनंत सिंह का कहना है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

अनंत सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “दो लोगों ने फायरिंग की और मेरे एक समर्थक को गर्दन पर गोली लगी. सोनू और मोनू किडनैपर और चोर हैं. वे लोगों के खेतों से सामान चुराते हैं. उनके पिता भी डाकू हैं. ये लोग पिस्टल लेकर घूमते हैं. अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो मुझे चिंता नहीं होती.’

केस दर्ज होने की मुझे चिंता नहीं

अनंत ने कहा, “मैंने जांच की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने पैसे लिए और कुछ नहीं किया. सोनू और मोनू पुलिस के मुखिया जैसे हैं. मैं चाहता हूं कि लोग सुरक्षित रहें. मैं अपनी सुरक्षा नहीं मांगता. अब यह सरकार पर निर्भर है कि मैं जेल जाऊं या नहीं. मैं लोगों के साथ खड़ा हूं और अगर मेरे खिलाफ कोई केस होता है, तो मुझे उसकी चिंता नहीं है.”

बता दें , पटना जिले के मोकामा इलाके में बुधवार को दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 70 राउंड गोलियां चलीं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें लगातार फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

लोगों के बयान आपस में भिन्न

जब इस घटना के कारणों के बारे में पूछा गया, तो एएसपी ने कहा कि इलाके के लोगों के बयान आपस में भिन्न हैं. हम इसकी गहन जांच कर रहे हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पहले पूर्व विधायक के निर्देश पर उनके समर्थकों ने गोलियां चलाईं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि दोनों समूहों के बीच ही गोलीबारी हुई थी.

इससे पहले घटना पर बात करते हुए अनंत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नौरंगा गांव के गरीब लोगों के एक समूह ने उनसे संपर्क किया. उनलोगों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया और उनके घरों पर ताले लगा दिए.

अनंत सिंह ने कहा, “मैं शाम को गांव गया और अपने समर्थकों से ताले खोलने को कहा. मैंने अपने लोगों से उन लोगों को बुलाने को भी कहा जिन्होंने गरीब लोगों के घरों पर ताले लगाए थे. जब मेरे लोग सोनू-मोनू (ग्रामीण) के घर पहुंचे, तो उन पर हमला कर दिया गया. सोनू-मोनू के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी… और मेरे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की.”