धोखा देने में कामयाबी नहीं मिली तो उतर आये दबंगई पर, पुलिस से पड़ गया पाला
गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गया के बेलागंज थाना (Belaganj police station of Gaya) क्षेत्र अंतर्गत प्राणपुर गांव की रहने वाली नीलम देवी पति पप्पू प्रसाद ने बेलागंज थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित महिला नीलम देवी ने पुलिस को बताया है कि आज उनके खेत पर कुछ लोग एक ट्रैक्टर लेकर आए. वह ट्रैक्टर में भरकर गेहूं की फसल को खेत से काटकर ले भागे हैं. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि ट्रैक्टर पर फसल काट कर ले जाने वाले लोग बेलागंज क्षेत्र के ही रहने नरेंद्र शर्मा के बेटे राहुल और छोटू है.
पीड़ित महिला ने बताया कि इन लोगों ने मेरे पति को झांसे में लेकर हम लोगों को बिना जानकारी दिए हुए मेरी 13 कट्ठा महंगी जमीन सस्ते दामों में एग्रीमेंट करा ली. अब रजिस्ट्री करने का दबाव दे रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस को आवेदन मिला है जिसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राणपुर गांव के रहने वाले पप्पू प्रसाद और नीलम देवी के बेटे मनीष कुमार ने बताया कि हम लोगों की पैतृक जमीन रेलवे लाइन के समीप है. जिसे बेलागंज के रहने वाले राहुल और छोटू नामक जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों ने मेरे पिता को झांसे में लेकर सस्ते दामों में एग्रीमेंट कर लिया है. इसकी जानकारी मेरे पिता के अलावा किसी को नहीं दी थी. मेरे पिता बस चालक हैं. उन्हें किसी तरह खिला पिलाकर झांसे में लेकर यह काम कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – 8वीं क्लास की छात्रा की मौ’त के बाद एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
नीलम देवी के बेटे मनीष कुमार ने आगे बताया कि 1 लाख मेरे अकाउंट में डाल दिया गया. फिर जानकारी हुई कि मेरे पिता ने जमीन को सस्ते दामों में इन लोगों को एग्रीमेंट किया है. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो राहुल और छोटू आज ट्रैक्टर लेकर आए और खेत में लगे फसल को काट कर ले गए. घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
इधर बेलागंज के रहने वाले नरेंद्र शर्मा के बेटे राहुल कुमार ने बताया कि हमलोगों ने इन लोगों के मर्जी के बाद ही जमीन 6 माह पूर्व एग्रीमेंट कराया है. इसके पिता से बात तय हो गई थी. आरोप लगा रहे नीलम देवी के बेटे मनीष कुमार के अकाउंट में अग्रिम राशि के रुपए भी डाली गई थी. जमीन महंगा होता देख यह लोग जमीन को महंगा बेचना चाहते हैं और रजिस्ट्री करना नहीं चाहते हैं.