प्रशासन से ‘अररिया पत्रकार ह’त्याकांड’ में संलिप्त अप’राधियों की गि’रफ़्तारी की मांग
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| शुक्रवार को अररिया में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की हुई हत्या के विरोध में बाढ़ पत्रकार संघ (Barh Patrakar Sangh) ने तीखी आलोचना की है. शनिवार को संघ ने बाढ़ में एक शांति मार्च का आयोजन किया. इस मार्च के बाद संघ के पत्रकारों ने बाढ़ अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी और एसडीएम डॉक्टर कुंदन कुमार को एक स्मार पत्र सौंपा.
शनिवार को बाढ़ पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपने अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह एवं महामंत्री अनिरुद्ध पांडे के अगुवाई में बाढ़ अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी और एसडीएम डॉक्टर कुंदन कुमार से मुलाकात की. संघ की ओर से दोनों पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया.

संघ ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मृतक पत्रकार विमल यादव के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायोचित दंड देने की अपील की है. संघ ने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के साथ उनके खिलाफ हो रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की.
इस प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह (आज पेपर), महामंत्री अनिरुद्ध पांडे (न्यूज़ 18), संगठन मंत्री ऋतुराज चौहन (दैनिक भास्कर), कोषाध्यक्ष राजेश कुमार (लोकल यूट्यूबर), अखिलेश्वर कुमार सिंह (दी बिहार नाउ), कृष्णदेव पंडित (LNB9.COM न्यूज), अजय कुमार मिश्रा (कशिश न्यूज), ब्रजकिशोर पिंकू (दैनिक जागरण), कृष्ण मोहन सिंह (जागरण), जय मनी (प्रभात खबर), सुनील कुमार अंशु (ज़ी न्यूज़), शादाब आलम (कौमी तंजीम) आदि शामिल थे.
बता दें, अररिया के रानीगंज थाना अंतर्गत प्रेमनगर में गांव में शुक्रवार सुबह करीब 05.30 बजे 35 वर्षीय पत्रकार विमल कुमार यादव को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उनके दरवाजे पर जाकर आवाज देकर बुलाया गया और गोली मार दी गई थी, जिससे विमल यादव की मृत्यु हो गई थी.
पत्रकार की हत्या के बाद से ही राज्य के साथ देशभर के पत्रकार संगठनों के द्वारा इस कुकृत की घोर निंदा की गई और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग होने लगी.