Big NewsPatnaक्राइमफीचर

बाढ़: 10 दिन से गायब किशोर का श’व मिला, बहन की शादी में जाने को निकला था

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बुधबार को राजधानी पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के एक 17 वर्षीय किशोर का बगीचे से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर की पहचान कल्याणपुर निवासी गुहन साव के इकलौते बेटे जितेंद्र कुमार के रुप में हुई.

किशोर का शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इस हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए NH-31 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके रखा.

ग्रामीणों के अनुसार 27 नवम्बर की रात से जितेंद्र गायब था. 27 नवंबर को जितेंद्र की चचेरी बहन की शादी थी और वह शादी की रात से ही गायब था. जितेंद्र के पिता ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने इस बारे में कोई छानबीन नहीं की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही जितेंद्र की हत्या कर दी गई.

मृतक के पिता गुहन साव ने बताया कि उसके इकलौते बेटे जितेंद्र की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने की है. हमलोगों ने इसकी लिखित सूचना थाने में दिया था. हालांकि, पुलिस हमलोगों से एक दिन भी पूछताछ करने नहीं आयी. पुलिस सिर्फ कल रात आयी थी और आज मेरे बेटे का शव मिला है.

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर बदमाशों ने बागीचे में पेड़ में गमछा से बांध शव को लटका दिया था. लेकिन शव पेड़ के नीचे गिरा था और गमछा ऊपर पेड़ पर बंधा हुआ था. बदमाशों ने हत्या के बाद शिनाख्त मिटाने हेतु शरीर पर जला हुआ जला हुआ मोबिल ऑयल छिड़क दिया था/इसी कारण उसके पूरे शरीर पर काले रंग का निशान पड़ गया था.

इधर, गांव के मुखिया अरबिंद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर, जदयू नेता राणा उदय सिंह मुन्ना ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटे रहे. घटनास्थल पर पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया. पुलिस शव को बरामद करके अंत्यपरीक्षण कराने के बाद स्वजनों को सौप दिया.

थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि स्वजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. मंगलवार रात भी पुलिस स्वजनों से मिल जानकारी लिया था. बुधबार सुबह लापता जितेन्द्र कुमार का शव बागीचे से मिला है. स्वजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस स्वान दस्ते की मदद से हत्यारों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है.

वहीं, बाढ़ अनुमंडल के एसडीपीओ भारत सोनी (आईपीएस) ने देर शाम दी बिहार नाउ को बताया कि अथमलर्गाला थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर निवासी गुहन साव के पुत्र जितेंद्र कुमार दिनांक 27.11.23 की शाम में गाँव के ही एक दूकान से खैनी लाने हेतु घर से निकले. उसके बाद से जितेंद्र गायब था. उसके बाद जितेंद्र के पिता गुहन साव द्वारा लिखित आवेदन पत्र के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध अथमलगोला थाना काण्ड संख्या 395 / 23 दिनांक 03. 12.23 धारा 363 भा.द.वि. दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि अपहृत की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. इसी बीच बुधवार 06 नवंबर की सुबह करीब 07:30 बजे उक्त काण्ड के अपहृत लड़के का शव कल्याणपुर गांव के ही बगीचे से बरामद हुआ. मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान पाए गए, जिससे प्रतीत होता है कि अपहृत की मारपीट कर हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को फेंक दिया गया है. इस संबंध में उक्त काण्ड के वादी द्वारा कुछ नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध घटना को अंजाम दिए जाने के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया है, जिसके संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

एसडीपीओ ने बताया कि इस काण्ड के सफल उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी के द्वारा लगातार तकनीकी एवं मानवीय स्रातों के माध्यम से घटना के सभी पहलूओं पर अनुसंधान की जा रही है तथा घटना में शामिल अपराधकर्मियों का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.