बाढ़: गायब युवक का श’व बरामद, एक गिर’फ्तार
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक बुधवार सुबह गंगा घाट के किनारे गया था. वहां से वह अचानक गायब हो गया था. पुलिस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, सालिमपुर थाना क्षेत्र के विधिपुर गांव का एक युवक बुधवार सुबह गायब हो गया था. ग्रामीणों के अनुसार युवक का किसी साजिश के तहत अपहरण कर लिया गया था. बाद में गुरुवार को स्थानीय पुलिस द्वारा गंगा नदी के किनारे से गायब युवक का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम गणेश कुमार बताया गया है.
गुरुवार को बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने इस मामले में मीडिया को इस मामले की विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार 23 अगस्त को सालिमपुर थाना के विधिपुर गांव में पहले से चले आ रहे एक विवाद को लेकर गणेश कुमार नामक युवक को पाँच व्यक्तियों के द्वारा अपहरण कर लेने की घटना प्रकाश में आई थी. इस बारे में बच्ची देवी ने लिखित आवेदन दिया था जिसके आधार पर पाँच नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सालिमपुर थाना काण्ड संख्या 187/23 दिनांक 23.08.23 धारा 364 / 365 / 506 / 34 भादवि एवं 3 (1) (r) (s)/ 3 (2) (va) SC/SC Act दर्ज किया गया.
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए काण्ड के अपहृत युवक की बरामदगी के लिए उनके नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद गुरुवार 24 अगस्त को गणेश कुमार का शव विधिपुर के पास गंगा नदी के किनारे से बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि इस काण्ड के नामजद अभियुक्त गोलू कुमार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एफआईआर में नामजद अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना से संबंधित सारे साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं.
अनुसंधानकर्ता निलंबित
उन्होंने बताया कि इस घटना में बुधवार को ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी जिसके अनुसंधान की जिम्मेदारी सालिमपुर थाना स०अ०नि० सुमन कुमार सुमन को दी गई थी. इस घटना में दर्ज कांड के नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी में बरती गई लापरवाही के लिए अनुसंधानकर्ता को पटना के ग्रामीण एसपी ने निलंबित कर दिया है.
ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम
इससे पहले गुरुवार सुबह, कथित रूप से अपहृत युवक गणेश की बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि बुधवार को ही पुलिस को गणेश के अपहृत होने की लिखित सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की.
मृतक के चाचा पिंकु कुमार ने दी बिहार नाउ को बताया कि गणेश का कुछ दिन कुछ पहले लोगों के साथ हल्का झगड़ा हुआ था. बुधवार सुबह लगभग 7.30 बजे गणेश गंगा नदी में नहाने गया. वहीं पर 5-6 आदमी गणेश को जबरदस्ती गंगा की तरफ ले गए और उसे मारकर उधर ही फेंक दिया. मृतक के चाचा ने बताया कि गणेश पढ़ाई लिखाई छोड़ दिया था और कुछ नहीं करता था.