DIG का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले गिरफ्तार
मुंगेर (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) |बिहार पुलिस के हत्थे दो ऐसे साइबर क्रिमिनल चढ़े हैं जो पुलिस के एक बड़े अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल और ठगी किया करते थे. पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी हैरत की बात ये थी कि साइबर क्रिमिनल ने फर्जी फेसबुक अकाउंट डीआईजी मनु महाराज से बना रखा था. पुलिस की गिरफ्त में आये इन दोनों साइबर क्रिमिनल से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान अभी और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गया जिले के रामजी मार्केट बेलागंज के रहने वाले नीरज कुमार और धीरज कुमार को साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए दोनों अपराधियों ने मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था. धीरज कुमार पर आरोप है कि वो मनु महाराज के फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक निजी कोचिंग का प्रचार प्रसार किया करता था. और फर्जी फेसबुक अकाउंट से ही लड़कियों को अश्लील फोटो और पोर्नोग्राफी के जरिये ब्लैकमेल करने का मामला भी सामने आया है.