Big NewsPatnaक्राइमफीचर

पटना: अपराधियों का कहर, हॉस्पिटल की संचालिका की गोली मारकर हत्या

पटना (The Bihar Now डेस्क)| सूबे में एक बार फिर अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे राजधानी पटना में भी बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को पटना के अगमकुंआ थाने के इलाके में एशिया हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ऑफिस में खून से लथपथ मिली डॉक्टर सुरभि

हॉस्पिटल स्टाफ के अनुसार, डॉक्टर सुरभि अपने चेंबर में बैठी हुई थीं, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. गोली लगने के बाद वे खून से लथपथ बेहोश पड़ी मिलीं. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण एम्स रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई.

कैसे हुई वारदात?

घटना अगमकुंआ के धनुकी मोड़ स्थित एशिया हॉस्पिटल में हुई. डॉक्टर सुरभि राज (उम्र करीब 33 साल) अपने ऑफिस में थीं, तभी 5-6 अपराधी मरीज के परिजन बनकर अंदर घुसे और पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ 6 गोलियां दाग दीं. गोली मारने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए.

हत्या के बाद मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

वारदात की सूचना मिलते ही अगमकुंआ थाने की पुलिस और पटना सिटी के एसडीपीओ अतुलेश झा मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान पुलिस को 6 खोखे बरामद हुए.

पुलिस क्या कह रही है?

एसडीपीओ अतुलेश झा ने बताया, “शनिवार शाम करीब 3:30 बजे अगमकुंआ थाने को सूचना मिली कि एशिया हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर सुरभि राज को गोली मार दी गई है. हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया था. पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर एम्स भेजा गया, लेकिन शरीर पर कई गोलियां लगने की वजह से उनकी मौत हो गई.”

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है.

फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.