Big Newsक्राइमफीचर

आरा: अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसाई एवं उसकी पत्नी को मारी गोली

आरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बुधवार की शाम आरा-बक्सर नेशनल हाईवे (Ara-Buxar National Highway) पर उदवंतनगर थानांतर्गत गजराजगंज ओपी के बड़कागांव अख्तियारपुर के पास बाइक सवार हथियारबंद कुछ अपराधियों ने बाइक सवार हार्डवेयर व्यवसाई एवं उसकी पत्नी को गोली मार दी.

इस घटना दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह, टाउन थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं गजराजगंज गोपी इंचार्ज चंदन कुमार आरा शहर के बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद एसपी संजय कुमार सिंह ने जख्मी दंपति से मिल घटना की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला वार्ड नंबर 5 निवासी ओम प्रकाश शर्मा का 30 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार विश्वकर्मा एवं 25 वर्षीया उसकी पत्नी संध्या देवी शामिल है. जख्मी उत्तम कुमार विश्वकर्मा का शहर के पास काल में हार्डवेयर दुकान है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए संध्या कुमारी ने बताया कि उसके पति बुधवार की शाम उसे बाइक से रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जा रहे थे. जाने के क्रम में वह बोले इस रेस्टोरेंट में खाना नहीं खाया जाएगा. आगे एक और स्टूडेंट है उसमें खाना खाया जाएगा रुको मैं पूछता हूं. इसके बाद उन्होंने सुनसान जगह पर बाइक रोक दी.

यह भी पढ़ें| चीन ने स्पेस में उगाए चावल और सब्जियां

उसने बताया कि, अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक काले रंग का टीशर्ट और मुंह पर मास्क लगाए वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अभी मैं बाइक पर बैठी रही थी के मुझे हाथ, पैर व कमर पर और मेरे पति को भी गोली लग गई. जिससे वह दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.

पत्नी को पति पर शक

वहीं दूसरी ओर जख्मी संध्या कुमारी ने अपने पति पर ही अपने आप को एवं उसे गोली मरवाने की आशंका जताई है. हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

इस मामले में भोजपुर एसपी संजय सिंह ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी बाइक से आज शाम किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. जब दोनों वापस बाइक से लौट रहे थे तभी यह घटना घटी है. लेकिन परिजन एवं जख्मियों से घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है.

एसपी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम एवं टेक्निकल टीम इसकी जांच कर रही है. अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जहां तक हमें भी कुछ लोगों द्वारा एवं मीडिया के माध्यम से पति द्वारा खुद को एवं पत्नी को गोली मरवाने की जो आशंका की बात सामने आई है. यह भी अभी अपुष्ट है और हम अभी छानबीन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि परिजन द्वारा इस घटना का कारण पहले की कुछ रंजीश की बात बताई गई है. दोनों बिंदुओं पर अभी जांच की जा रही है. साथी दोनों दंपति अभी जख्मी हालत में है और बोलने की स्थिति में नहीं है. जैसे ही दोनों में से कोई भी अगर कुछ बताते हैं तो उस एंगल से भी जांच की जाएगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों की संख्या कितनी थी और वह कैसे आए थे.