Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचर

सामान खरीदने गए शख्स पर अपराधियों ने की फायरिंग

शेखपुरा (TBN – The Bihar Now डेस्क) | शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के पाक गांव निवासिन भूपेंद्र कुमार आज छठ सामग्री लेने अपने घर से निकले थे. इसी दौरान गांव से कुछ ही देर जाने पर उनके बाइक को एक फोर व्हीलर ने टक्कर मार दिया. उसके बाद अपराधियों ने फोर व्हीलर से उतर कर भूपेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे.

बाद में अपराधी भूपेंद्र को मरा समझकर गोली चलाते हुए वहां से भाग निकले. लेकिन दरअसल बाइक सवार भूपेंद्र बाइक से गिरने के बाद सड़क किनारे भय से लेट गया था और अपराधी उसे मरा समझ गए. इसके बाद गांव के लोग भूपेंद्र को उठाकर गांव में ही प्राथमिक उपचार करा कर घर ले गए.

भूपेंद्र बरबीघा थाना चौक पर एक कंप्यूटर दुकान चलाता है. उसकी मानें तो अपराधी पास पड़ोस के ही गांव के हैं. घटनास्थल से पुलिस ने 3 खोखा बरामद किया है, जिसमें दो पिस्टल के, एक राइफल और देसी कट्टा का है. ग्रामीणों की मानें तो मार्च में गांव के ही डीलर राजकुमार महतो के साथ गल्ला उठाने को लेकर एक गांव के ही व्यक्ति से झगड़ा हुआ था.