रंगदारी के लिए गोलीबारी करने वाला अपराधी गिरफ्तार
Last Updated on 3 years by Nikhil

फुलवारीशरीफ (TBN रिपोर्ट) | बिहार में भले ही अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हों लेकिन पुलिस की बढ़ती सक्रियता के चलते अपराधी पुलिस के शिकंजे में फंस ही जाते हैं. हाल ही में कुख्यात अपराधी सोनू कुमार ने एम्स के पास स्थित दवा दुकानदारों के रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी करते हुए धमकी दी थी.
इस मामले में फुलवारीशरीफ पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह आरोपित सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भुसौला के नजदीक छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देख कर सोनू कुमार बाईक लेकर भागने लगा. जिसपर क्यूआरटी जवान ने आधा किलोमीटर पीछा करने के बाद एम्स के नजदीक पकड़ लिया.
फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.