कश्मीर में आतंकी हमले में बिहारी मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश गंभीर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनंतनाग में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल से फोन पर वार्ता कर अपनी गंभीर चिन्ता व्यक्त की.
आतंकी हमले में बिहार के रहनेवाले राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या एवं चुनचुन ऋषिदेव के घायल होने की इस आतंकी घटना पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए घटना को काफी दुखद बताया है.
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से दूरभाष पर वार्ता कर बिहार निवासियों की हो रही हत्या पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की.
यह भी पढ़ें| जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में फिर 2 बिहारियों की मौत, 1 घायल
मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के वानपोह में हुये इस आतंकी हमले में मृत राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने की घोषणा की है.
साथ ही उन्होंने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में घायल चुनचुन ऋषिदेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.