BreakingPatnaक्राइम

पीएमसीएच से बच्चा चोरी का मामला सामने आया, सुरक्षाकर्मी और पुलिस के नाक के नीचे से चोरी हो गया बच्चा!

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां पटना के सबसे बड़े अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) में लगातार तमाम सुरक्षा के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

दरअसल पीएमसीएच से एक बच्चा चोरी हो गया है वो भी तब जब अस्पताल के हर कोने कोने पर सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है.

बता दें कि पीड़िता सीतामढ़ी जिले से है जहां के हसनपुर गाँव से आए दंपत्ती के साथ ये घटना घटी है. वहीं पीड़िता का कहना है कि हार्ट के इलाज के लिए वो अपने बच्चे को लेकर पीएमसीएच में शनिवार को भर्ती हुई थी. जहां आज इसी दौरान पीड़िता ने अपने नानी को डेढ़ साल का बच्चा खेलने को दिया था जिस क्रम में अनजान महिला ने उसकी नानी से बच्चे को खेलाने के बहाने लेकर पीएमसीएच से फरार हो गई. फिलहाल अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी है.पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.