Big NewsBreakingक्राइम

छपरा: Prank video बनाते 2 गिरफ्तार, यात्रियों को कर रहे थे परेशान

छपरा (TBN – पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)| रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन के द्वारा आज रेलवे स्टेशन पर प्रैंक बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के छपरा जंक्शन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों को अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश कर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान करने के लिये प्रैंक वीडियो बनाते हुए पाकर रेलवे एक्ट की धारा 145 व 147 के विरुद्ध कार्यवाही की गई.

पकड़े गए युवकों के नाम बंटी सोनी (18 वर्ष) और पंकज कुमार (19 वर्ष) है. दोनों छपरा के भगवान बाजार थाना के रहने वाले हैं. दोनों युवक छपरा के भगवान भी याद थाना के अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ले के निवासी हैं और आफ के द्वारा उनकी गिरफ्तारी छपरा जंक्शन पर प्रैंक बनाते हुए की गई है.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि प्लेटफार्म पर दो युवक लोगों का प्रैंक बना रहे हैं. उसके बाद आरपी एफ की टीम वहां पहुंची और इन दोनों एक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी और उपस्थित नागरिकों ने इन दोनों युवकों के द्वारा प्रैंक बनाने की बात बताई गई. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में आकर प्रैंक बनाने के कारण गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.