Breakingक्राइमफीचर

7 करोड़ की चरस बरामद, 1 स्मगलर गिरफ्तार

गोपालगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार को गोपालगंज (Gopalganj) में पुलिस ने 37 किलो चरस बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये कीमत की चरस (Charas worth 7 crores seized) के साथ पुलिस ने 1 स्मगलर को भी दबोचा है. इस तरह वहां तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास की गयी. गिरफ्तार तस्कर का नाम शिव कुमार है जो हरियाणा के हिसार जिला के हासी थाना क्षेत्र के विडफॉर्म गांव का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गये तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि वैगन आर कार में नेपाल से चरस को तस्करी कर हरियाणा ले जाया जा रहा था. कुचायकोट पुलिस यूपी-बिहार की सीमा पर वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन जांच के दौरान पुलिस को वैगन आर कार से तकरीबन 37 किलोग्राम चरस मिली.

यह भी पढ़ें| परिवार के 5 सदस्य फांसी पर लटके मिले, बेटी ने लगाया हत्या का आरोप

गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वो ड्राइविंग का काम करता है. पहली बार मोतिहारी के रक्सौल से 20 हजार रुपये में चरस की गाड़ी हरियाणा ले जाने का जिम्मा लिया था मगर वो पकड़ा गया.

सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य तस्कर फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुचायकोट थाना अध्यक्ष किरण शंकर के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. पुलिस को इस दौरान यह सफलता मिली.

उन्होंने बताया कि नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को हरियाणा भी भेजा जायेगा.

(इनपुट-न्यूज)