सुशांत मामला: केंद्र ने SC में लगाई अर्जी,18 अगस्त को सुनवाई
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. सुशांत सिंह राजपूत केस में F.I.R दर्ज करने के बाद केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में इम्प्लीमेंटेशन पेटिशन डाली है. ताकि उन्हें भी इस पुरे मामले में पार्टी बनाया जाये और वाह अपने बात को रख सकते. जिसकी सुनवाई अब 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी. बता दें की आरोपों से गिरी हुई रिया ने सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर की अर्ज़ी लगाई थी जिसके बाद अब केंद्र ने भी चौथी पार्टी बनाने के लिए पेटिशन दायर की है.
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी जो नई जानकारी सामने आ रही है. उसके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने इम्प्लीमेंटेशन अफिडिफिट दायर की गई है ताकि सेंटर भी अपनी बात रख सके और उन्हें भी सुना जाये. आपको बता दें कि आरोपों से गिरी हुई रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद बिहार सरकार ने कैविएट दायर की थी. बिहार सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और अब केंद्र ने भी पेटिशन डाली है.