CBI करेगी जाँच आखिर दो महीने तक होटल में क्यों रूके थे सुशांत
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले कि जांच कर रही सीबीआईकी टीम की नजर अब मुंबई के वॉटर स्टोन होटल-क्लब पर पड़ी है. आपको बता दें कि सुशांत के परिवारवालों का आरोप है कि सुशांत को इस रिजॉर्ट में रिया लेकर गई थीं वहां 2 महीने तक दोनों ठहरे थे.
सुशांत के परिजनों का आरोप है कि इस रिजॉर्ट में आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत अपने परिवार से कटे-कटे रहने लगे थे. सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के फ्लैट में रहते थे लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, उस फ्लैट में भूत प्रेत जैसे बातें सामने आई थी बतया गया था कि इसलिए वह वॉटर स्टोन होटल-क्लब में रूके थे.
फ़िलहाल सीबीआई की टीम कल इस होटल के स्टाफ मैनेजर से पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई कि टीम लगातार ये सुबूत जुटा रही है कि जब सुशांत यहां रुके थे, तो उस वक्त कौन-कौन लोग उनसे मिलने आते थे.
होटल वॉटर स्टोन होटल-क्लब के सीसीटीवी के बारे में भी सीबीआई ने जानकारी जुटाई है. होटल में रिया चक्रवर्ती, स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी को लेकर आई थी. महेश जोशी ने सुशांत की स्प्रिचुअल हीलिंग की थी. जिसके बाद स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी से भी अब सीबीआई पूछताछ करेगी.
सीबीआई के पास कई सवाल हैं, जिनका जवाब जानने की कोशिश की जा रही है. पहला सवाल इस होटल में सुशांत आखिर दो महीने तक क्यों रुके? दूसरा सवाल- किसके कहने पर रुके? तीसरा सवाल- फ्लैट में भूत प्रेत का सच क्या है?