Big Newsक्राइमफीचर

सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज

बेगूसराय / समस्तीपुर(TBN – The Bihar Now डेस्क)| अपने सरकारी पद के दम पर भ्रष्टाचार की अपार संपत्ति अर्जित करना बिहार के पदाधिकारियों को लगातार भारी पड़ रहा है. इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit of Bihar) ने शुक्रवार को समस्तीपुर सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी (Assistant District Supply officer of Samastipur) नवीन कुमार के परिसरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.

विशेष सतर्कता इकाई (special vigilance unit) ने नवीन कुमार पर अपनी आय से 2 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है. डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल सर्विलांस यूनिट की टीम ने समस्तीपुर स्थित उनके कार्यालय और बेगूसराय स्थित आलीशान घर पर एक साथ छापेमारी शुरू की.

दरअसल नवीन कुमार पर अपने पद का दुरूपयोग करने और लगातार अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है. स्पेशल सर्विलांस यूनिट की टीम ने जब इनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू किया तो पुख्ता सबूत हाथ में आ गए.

इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही स्पेशल सर्विलांस की टीम ने एक साथ उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. स्पेशल स्पेशल सर्विलांस टीम जब बेगूसराय के आलीशान घर में पहुंची तो उस वक्त टीम के सदस्यों के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया गया. सहायक आपूर्ति अधिकारी के परिजनों ने भी टीम को धमकाया.

यह भी पढ़ें| महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का निधन

बेगूसराय में छापेमारी के दौरान शाह जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा निर्मित विपणन परिसर के वीरतापूर्ण साक्ष्य मिले हैं. नकद राशि, भूमि खरीद पत्र, जीवन बीमा में निवेश, सावधि जमा आदि में करोड़ों के निवेश के साक्ष्य यहां मिले हैं. नवीन कुमार दूसरे ऐसे पदाधिकारी हैं जिन्हें विशेष निगरानी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अवैध संपत्ति हासिल करने के आरोप में 2022 में कार्रवाई में लाया गया है.

सतर्कता इकाई एसपी (Superintendent of Police, Special Vigilance Unit) ने कहा, “विशेष न्यायाधीश सतर्कता पटना की अदालत द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर बेगूसराय और समस्तीपुर में आरोपी के परिसरों में एक साथ तलाशी ली जा रही है.” उन्होंने कहा, मामले में आगे की जांच की जा रही है.