बाढ़: तेल पाईप से अवैध रूप से तेल चोरी के मामले का उद्भेदन, 05 गिरफ्तार
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ पुलिस ने आईओसी के तेल पाईप लाईन में अवैध रूप से ड्रील कर तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को बाढ़ के एसडीपीओ अपराजित (आईपीएस) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि पिछलेकुछ महीनों से तेल पाईप लाईन में अवैध रूप से ड्रील कर तेल चोरी की घटना घट रही थी. इस चोरी के उद्भेदन तथा इसके गिरोह का पता करने के लिए पटना केन्द्रीय प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक तथा पटना के एसएसपी के निर्देशानुसार पटना के ग्रामीणएसपी के अधीन एक एसआईटी का गठन किया गया था. इस एसआईटी के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय स्त्रोतों से लगातार मामले में अनुसंधान किया जा रहा था.
इसी क्रम में गुरुवार 8 फरवरी को अथमलगोला थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सबनीमा गांव के टाल में छोटका कोन के उतर I.O.C.L. के पाईप के पास संदिग्ध अवस्था में कुछ व्यक्ति मौजूद हैं. सूचना देने वाले के अनुसार,ये व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने को इकट्ठे हुए थे.
उसके बाद, सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अथमलगोला थानाध्यक्ष ने अपने थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ चिन्हित स्थान पर पहुंचे. वहां उन्होंने पाया कि चार व्यक्ति पाईप लाईन के पास थे जो पुलिस को देखते ही मौके से भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया.
पुलिस द्वारा पकड़ाये गए व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से गड्ढा करने वाला खंती, ईंची टेप, रिंच, छेनी, नट-बोल्ट आदि बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य अपराधकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी शिनाख्त की जा चुकी है.
एसडीपीओ के कहा कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से पिछले महीनों के दौरान पंडारक थाना, बाढ़ थाना, सालिमपुर थाना एवं नौबतपुर थाना में पाईप लाईन में अवैध रूप से छेद कर तेल चोरी के संबंध में दर्ज कांडों का भी उद्भेदन हो गया है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों से पांच मोबाईल हैन्ड्सेट, एक खंती, एक ड्रील करने वाला चुड़ी रड, दो रिंच, 02 नट बोल्ट, एक छेनी तथा एक लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिल बरामद किया गया है.
यूपी का है एक अपराधी
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो0 डब्लू (थाना-नुरसराय, जिला-नालंदा), आर्यन कुमार (थाना-चंडी), सुर्दशन लाल (बिगहा, थाना-चंडी), प्रमोद कुमार (बिगहा, थाना-चंडी), सुदेश कुमार (ओरैया) शामिल हैं. सुदेश उतरप्रदेश के औरैया का बताया जा रहा है.
अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित एसआईटी तथा छापेमारी टीम में ये सभी शामिल थे – बाढ़ के एसडीपीओ अपराजित (आईपीएस), फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग, अथमलोगा थानाध्यक्ष ललित विजय (पुअनि), मधुसूदन कुमार (प्रपुअनि), दुर्गा पाण्डेय (पुअनि), पटना के एसएसपी कार्यालय के एसआईयू शाखा के जगदानन्द कुमार (सअनि), ग्रामीण एसपी के तकनीकी शाखा के सिपाही देवदत्त कुमार, अथमलगोला थाना के सशस्त्र बल एवं चौकीदार सहित बाढ़ अनुमंडल के क्यूआरटी टीम के सिपाही.