JDU MLC को फोन कर मांगी रंगदारी

मुजफ्फरपुर (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- बिहार में अपराधियों के बेख़ौफ़ और बुलंद हौसलों का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता कि राज्य में लॉक डाउन के दौरान भी लगातार अपराध के ग्राफ को बढ़ते हुए देखा जा सकता है. अभी हाल में ही अपराध के दो मामले देखने को मिले जिसमे पहला हिसुआ थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने बिहार पुलिस के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और उससे पहले सुपौल पुलिस लाइन के पास भी अपराधियों ने एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि वो राज्य सरकार के नेता से सीधा टक्कर लेते हुए उनसे रंगदारी मांगते हैं ये ताज़ा मामला बिहार के वैशाली का है.
मामले के अनुसार बिहार में वैशाली की सांसद वीणा देवी के पति व जनता दल यूनाइटेड विधान पार्षद दिनेश सिंह को शनिवार की रात उनके मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलॉज करते हुए धमकी देकर उनसे रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में उन्होंने सदर थाने में लिखित सूचना दी है. इसके साथ ही एसएसपी जयंतकांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व नगर डीएसपी रामनेरश पासवान को भी मामले की जानकारी दे दी है. बता दें बिहार में बीते कुछ समय के दौरान ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं दरभंगा के जिलाधिकारी को भी धमकी दी जा चुकी है.