ब्रेकिंग: मुकेश सहनी के पिता की निर्म’म ह’त्या, घर के अंदर ही मिली ला’श
दरभंगा (The Bihar Now डेस्क)| दरभंगा (Darbhanga) से एक अत्यंत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या (Murder of Mukesh Sahni’s father Jitan Sahni) कर दी गई है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी (Jagunath Reddy, IPS) ने जीतन सहनी की हत्या की पुष्टि की है. वह खुद पुलिस दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं.
दरभंगा जिले के बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार में अफजला पंचायत स्थित घर के अंदर ही मुकेश सहनी के पिता का क्षत- विक्षत शव मिला है. इस वारदात को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया है, इसका अभी पता लगाया जा रहा है.
जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से की गई है. सोशल मीडिया पर घटनास्थल की एक रोंगटे खड़ी कर देने वाली फ़ोटो सामने आ रही है. इस फ़ोटो में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्यारों ने कितनी बेहरमी से उन्हें मारा है.
धारदार हथियार से कई घातक वार
जीतन सहनी के ऊपर धारदार हथियार से कई घातक वार किए गए हैं. आस पास खून ही खून बिखरा पड़ा है. शव के पास तंबाकू के डिब्बे, 100 रुपये का नोट, ईयरबड, वैसलीन और टीवी का रिमोट, बीड़ी का बंडल और एक किताब पड़ी है. शव जमीन पर पड़े गद्दे पर पड़ा है. दीवारें तक खून से सनी हुई दिख रही हैं. हत्या किसने की और किस इरादे से की इसका अभी पता नहीं लग पाया है. तस्वीरों को अगर गौर से देखें तो चाकू भी इस तरह से गोदा गया है कि उनका पेट फट गया है. चाकू से घाव के निशान उनके हाथ और पैरों के अलावा चेहरे पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी साफ नजर आ रहा है.
सोमवार देर रात की घटना
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. उनका कहना है कि घटना सोमवार देर रात की हो सकती है. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया होगा जब या तो जीतन सहनी टीवी देख रहे थे, या फिर वो सो गए थे. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है. इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. हत्या में कितने लोग शामिल हैं इसका भी पुलिस पता चला रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.
मुकेश सहनी थे मुंबई में
वीआईपी पार्टी के नेता देव ज्योति ने कहा- अभी थोड़ी देर पहले हम लोगों को घटना की जानकारी मिली है. अभी हमारे पार्टी के नेता मुकेश सहनी मुंबई में हैं. वह थोड़ी देर में पटना पहुंच जाएंगे. देव ज्योति ने बताया कि हमारे नेता के पिता की हत्या क्यों हुई अभी हम लोगों को कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
पिता की हत्या की सूचना के बाद मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. बताया जा रहा है कि जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे. मुकेश सहनी की मां मीना देवी का पहले ही निधन हो चुका है. मुकेश का एक भाई संतोष सहनी और बहन रिंकू सहनी हैं. मुकेश को मल्लाह समुदाय का एक प्रभावशाली नेता माना जाता है, उन्हें ‘सन ऑफ मल्लाह’ भी कहा जाता है.
(इनपुट-न्यूज)