ब्रेकिंग: बाहुबली अनंत सिंह ने किया बाढ़ कोर्ट में सरेन्डर, भेजे गए बेउर जेल
पटना / मोकामा / बाढ़ (The Bihar Now डेस्क)| मोकामा गोलीकांड मामले में बड़ी खबर आ रही है. पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सोनू सिंह की गिरफ्तारी के बाद ये दूसरा बड़ा सरेंडर है. अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में खुद को मजिस्ट्रेट के हवाले कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने अनंत सिंह को बेउर जेल भेज दिया है. पुलिस अनंत को लेकर बेउर पहुंच चुकी है.
पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार शाम को हुई गोलीबारी के मामले में तीन केस दर्ज किए गए थे. इसमें सोनू, मोनू और अनंत सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. सोनू की मां उर्मिला कुमारी, ईंट भट्ठे के मुंशी मुकेश कुमार और पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज किए हैं. पुलिस मोनू और अनंत सिंह के समर्थकों की तलाश में तेजी से छापेमारी कर रही है. मोकामा, बाढ़ और अन्य स्थानों पर भी छापेमारी चल रही है.

इससे पहले, शुक्रवार को पटना के मोकामा में गैंगवार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की थी. बाहुबली अनंत सिंह के घर लदमा गांव में छापेमारी की तैयारी चल रही थी। जानकारी के मुताबिक, बाढ़ पुलिस के कई थाने वहां पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बीच अनंत सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह मोकामा में फिर से फायरिंग हुई, जिसमें जलालपुर के हेमजा गांव में मुकेश के घर पर पिस्टल से 5 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें – FIR की परवाह नहीं, सोनू-मोनू चोर है तो उसके पिता डकैत: अनंत
पुलिस ने अनंत सिंह के समर्थक रौशन सिंह (डुमरा) को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर सोनू सिंह (जलालपुर) ने सरेंडर कर दिया और उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोनू पर मुकेश के साथ मारपीट और उसके घर पर ताला लगाने का आरोप है.
पहले भी जेल जा चुके हैं अनंत सिंह
अनंत सिंह, अपने दबंग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. पांच बार मोकामा से विधायक रहे. 2022 में AK-47 मामले में उन्हें 10 साल की सज़ा हुई और विधायकी भी गई. उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी (आरजेडी) जीतीं. लेकिन पिछले साल बिहार में सरकार बदलने पर नीलम देवी आरजेडी छोड़कर JDU में शामिल हो गईं.