पटना: भूमि विवाद में खू’नी खेल, ताबड़तोड़ गो’लियां चलने से दंपति की मौ’त, 3 घा’यल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बीती रात एक बार फिर पटना में खूनी खेल खेला गया. अपराधियों द्वारा एक घर पर ताबड़तोड़ की गई गोलीबारी में एक दंपति सहित 3 अन्य घायल हो गए. एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण पटना के निजी अस्पताल में इलाज के कराया जा रहा है.
जनक्री के मुताबिक, जिले के खुसरूपुर थानांतर्गत मंसूरपुर लोदीपुर गांव में शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने एक घर पर हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया. इस गोलीबारी में उस घर में रह रहे दम्पत्ति, अरुण सिंह (45 वर्षीय पति) और मंजू देवी (44 वर्षीय पत्नी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घर के ही एक युवक सहित 2 बच्चे घायल हो गए.
इस गोलीबारी में टुनटुन कुमार नामक 22 वर्षीय युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण पटना के निजी अस्पताल में इलाज के कराया जा रहा है. जबकि लगभग 12 से 14 वर्षीय दो किशोर गोलू कुमार और सुधीर कुमार के हाथ में एवं गले में गोली टच करने से आंशिक रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी की घटना काफी भयावह थी. मृतक अरुण के भाई कारू सिंह ने बताया कि घटना लगभग 7 से 8 बजे शाम का है. घर में सब लोग अपने काम में व्यस्त थे. उसी वक्त अचानक 10 से 15 की संख्या में लोग वहां पहुंचे. सभी के हाथों में राइफल और पिस्टल थे. आते ही सबों ने घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. गोलीबारी का मामला काफी देर तक चलता रहा. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गया.
पुलिस 3 घंटे बाद पहुंची
मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. उनके अनुसार, पुलिस उन अपराधियों से मिली हुई है. क्योंकि घटना होने के वक्त पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. बल्कि पुलिस घटना के 3 घंटे बाद 11:30 बजे रात में वहां पहुंची.
10 दिन पहले भी हुई थी फायरिंग
पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि अरुण सिंह औऱ पड़ोस के ही बैधु सिंह के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसको लेकर पिछले 8 दिन पहले दोनों परिवार के बीच जमकर झगड़े हुए थे और फायरिंग भी हुई थी. इस बावत शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने किसी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की थी. अरुण सिंह के परिजनों को उसी समय से पुलिस पर संदेह हो रहा था. कई बार पुलिस से इन लोगों ने गुहार लगाई लेकिन पुलिस का रवैया ठीक नहीं होने के कारण इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया.
घंटों तक हाइवे को किया जाम
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पटना-बख्तियारपुर एनएच 30 हाईवे पर मृतक पति-पत्नी के शवों को रखकर लगभग 3 घंटे तक जाम रखा. फिर पटना ग्रामीण एसपी, फतुहां एसडीपीओ और पटना सिटी एसडीओ वहां पहुंचे. इस सबों द्वारा काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़ाया गया.
इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार करते रहे. एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना भूमि विवाद से जुड़ा लगता है. पुलिस इसकी जांच करेगी.