Big NewsPatnaक्राइमफीचर

पटना: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कार लूटी, विरोध करने पर चालक को मारी गोली

फतुहा / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. उनमें शासन-प्रशासन का भय समाप्त हो गया है. ताजा मामला राजधानी के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े (Bike riding miscreants robbed the car in broad daylight in Patna) उसकी स्विफ्ट डिजायर कार चालक से लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने कार चालक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल व्यक्ति को आनन-फानन में फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान नवादा जिले के रजौली (Rajauli in Nawada district) निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि किराए की कार चला रहा विकास कुमार बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में सवारी कर पटना लौट रहा था. इस दौरान बख्तियारपुर व खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन सीमा क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियारों का भय दिखाकर कार लूटने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने कार चालक पर दो गोलियां चलाईं, जो उसके पैर में लग गई. इसके बाद अपराधी उसके दो मोबाइल और कार लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें – ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले ऋतिक को आया पीएम, मिलने जाएंगे दिल्ली

घायल चालक ने एनएच पर गश्त कर रही खुसरूपुर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी तो पुलिस ने अपराधियों को उनके भागने की दिशा में काफी दूर तक खदेड़ दिया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

खुसरपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए फरार कार लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तेजी से छापेमारी कर रही है.