बड़ी खबर : पटना में अपराधी बेलगाम, अब पुलिस पर खतरनाक स्प्रे से अटैक !

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बिलकुल बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों का साहस इतना बढ़ गया है कि क्या आम क्या पुलिस अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. तभी तो रविवार को पटना में कोढ़ गैंग ने पटना पुलिस के दरोगा पर स्प्रे से हमला किया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दिनकर गोलंबर के पास कदमकुआं थाना के दारोगा संतोष कुमार पर स्प्रे मारा जिससे वो जख्मी हो गए.
खतरनाक स्प्रे से हुआ हमला
जानकारी के अनुसार अपराधियों की सूचना पाकर कदमकुआं थाना के दारोगा संतोष कुमार अपने मोटरसाइकिल से अपराधियों के पीछे लगे थे. उनके साथ पीछे से पुलिस भी जिप्सी से आ रही थी, तभी भाग रहे अपराधियों ने एसआई संतोष कुमार पर तेज जलन वाला खतरनाक स्प्रे कर पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
निजी अस्पताल में चल रहा है दारोगा का इलाज
इन घटना के बाद घायल दारोगा संतोष कुमार को इलाज के लिए कंकड़बाग स्थिति श्री साईं हॉस्पिटल में ले जाया गया है. घटना के बाद संतोष कुमार को पूरे चेहरे पर जलन और तकलीफ मसहूस होने लगी. सूत्रों के अनुसार पहले तो स्प्रे में एसिड होने की बात सामने आई हालांकि पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने एसिड की बात से इनकार किया है.