Big NewsPatnaक्राइमफीचर

आनर कि’लिंग का बेलछी पुलिस ने किया उद्भेदन, मां और भाई निकले ह’त्यारे

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पिछले शनिवार को पटना जिले के बेलछी थानांतर्गत कोरारी गांव के सिरादी खंधा में हुई एक युवती की ह’त्या का बेलछी थाना ने उद्भेदन कर लिया है. ह’त्या में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस में इस कांड का उद्भेदन किया गया.

घटना में हुई गिरफ़्तारी के बारे में बाढ़ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अपराजित लोहान (आईपीएस) ने मीडिया को बताया कि जैसी आशंका थी कि युवती की ह’त्या एक आनर किलिंग है, सच साबित हुई. युवती की ह’त्या में उसकी मां और दो भाई शामिल थे. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अपराजित लोहान ने बताया कि युवती का श’व मिलने के बाद 16 मार्च को बेलछी थाना में कांड संख्या 49/2024 धारा 302, 201, 34 के तहत दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतका का नाम बोधानी कुमारी है जो अपने ही गाँव के किसी युवक से प्रेम करती थी. मृतका के परिजन इस प्रेम के खिलाफ थे.

पुलिस ने मृतका के घर छापा मारा तो पता चला कि उसकी मां और दो भाई फरार थे. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी करती रही. फिर सूचना के आधार पर पुलिस ने सबों को गिरफ्तार कर लिया. मृतका की मां का नाम रूबी देवी है, जबकि दोनों भाइयों के नाम बबलू कुमार और नीतीश कुमार है.

पुलिस ने उनके पास से एक काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद किया है जिसका युवती की ह’त्या कर सिरादी खंधा के पइन में फेंकने के लिए उपयोग किया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से दो मोबाईल भी बरामद किया है.

बताते चलें, शनिवार को पटना जिले के बेलछी थानांतर्गत कोरारी गांव के सिरादी खंधा के पइन से एक युवती का श’व मिला था जिसकी बे’दर्दी से गला रे’त कर ह’त्या कर दी गई थी. वह भदौर थाना क्षेत्र के माया बीघा गांव निवासी विजय शर्मा की बेटी थी.

मृ’तका गांव के ही लड़के से प्रेम करती थी और करीब एक साल पहले उसके साथ घर छोड़कर भाग गई थी. जब तक मृ’तका के घरवालों को उसके प्रेम का पता नहीं था, उन्होंने उसकी तलाश की थी. लेकिन उसके किसी लड़के साथ भागने की भनक लगने पर परिजनों ने उसकी खोज खबर लेना छोड़ दिया था. परिजनों द्वारा लड़की के गम होने की सूचना भी भदौर थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी.