BreakingPatnaक्राइम

बाढ़ पुलिस ने किया लूट के कांड का सफल उद्भेदन, अपराधकर्मी गिरफ्तार

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ पुलिस ने किया पिछले 5 जनवरी को हुए एक लूट के कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी गुरुवार को बाढ़ के एसडीपीओ भारत सोनी (आईपीएस) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.

एसडीपीओ के अनुसार, पिछले शुक्रवार 5 जनवरी को पंडारक थानांतर्गत मंझला बिगहा का रहने वाला नीतीश कुमार नामक एक व्यक्ति को तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उससे लूटपाट की थी. दिन के करीब 03:45 बजे नीतीश अपने घर से कतरीसराय जा रहा था. कतरीसराय जाने के क्रम में बेढ़ना बाईपास के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने नीतीश को रोककर पिस्तौल का भय दिखाया और उसे पीटना शुरू कर दिया. फिर अपराधियों ने उससे 45000 रूपया कैश और मोबाईल ले लिया. इतना ही नहीं, नीतीश के यूपीआई (UPI) से 9000 रूपया भी अपराधियों ने ट्रान्सफर करवा लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि लूट की इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई. उसके बाद इस टीम ने मानवीय एवं तकनीकी पहलुओं पर गहराई से अनुसंधान कर कांड का सफल उद्भेदन कर लिया.

इस लूट कांड में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा कांड में लूटी गयी मोबाईल, 15000 रूपया तथा घटना में इस्तेमाल किए गए हीरा होण्डा स्प्लेन्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया है. साथ पूर्व में घटित घटना का भी मोबाईल बरामद किया गया है. इन तीनों अपराधियों की गिरफ़्तारी से पुलिस द्वारा दो कांडों का उदभेदन कर लिया गया है.