Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचर

बाढ़: गायब बच्चा सकुशल बरामद, दो महिला गिरफ्तार, 1.50 लाख में बेचा था बच्चा

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ पुलिस (Barh Police) ने एक सराहनीय और प्रसंशनीय कार्य करते हुए महज 24 घंटे के अन्दर एक 5 वर्षीय गायब बच्चे की सकुशल बरामदगी की है तथा इस घटना में सलिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें एक बच्चा चुराकर बेचने बाली तथा दूसरी बच्चा खरीदने वाली महिला है. बच्चे को गायब कर 1.50 लाख रुपये में बेच दिया गया था.

बाढ़ थानाध्यक्ष राजनन्दन ने गुरुवार देर शाम एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बुधवार 15 जून को बाढ़ थाना में नाथचक गांव की निवासी प्रियंका कुमारी ने सूचना दी कि उसका 5 वर्षीय पुत्र, जिसका नाम लकी कुमार है, सुबह 7 बजे से घर से गायब है. प्रियंका के पति विनोद सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि उनलोगों ने अपने बेटे की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

बाढ़ पुलिस द्वारा इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दी गई. उसके बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश पर बच्चे का सकुशल बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने बच्चे की बरामदगी हेतु कई पहलुओ पर अपनी जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें| नीतीश की जनसंख्या नियंत्रण नीति ‘गोईठा में घी डालने जैसा’ – अजय आलोक

थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आई कि बच्चे के पड़ोस में रहने वाली एक महिला, जो प्रायः उस बच्चे को खिलाती थी, बुधवार सुबह से ही मुहल्ले से गायब थी.

बच्चे को बेच दिया था

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उस महिला को हिरासत में लिया. फिर उससे गहराई से पूछताछ किया गया. पूछताछ में पुलिस के सामने उस महिला ने स्वीकार किया कि उसने ही बच्चे को फुसलाकर बिहारशरीफ की एक महिला को डेढ़ लाख (1.5 लाख ) रूपया में बेच दिया गया है.

बच्चा खरीदने वाली सरकारी स्कूल की शिक्षिका

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि जिसने लकी कुमार को खरीदा था, वह एक महिला है और पेशे से सरकारी शिक्षिका है. उसके बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बिहारशरीफ की रहने वाली उस महिला शिक्षिका को भी हिरासत में लिया.

बाढ़ थानाध्यक्ष राजनन्दन ने बताया कि बच्चा चुराकर बेचने बाली तथा बच्चा खरीदने वाली दोनों महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य पहलुओं पर पुछ-ताछ कर रही है. इस संबंध में इबाढ़ थाना कांड सं0- 377 / 22 दिनांक 16.06.22 धारा- 363 / 368 भादवि दर्ज किया गया है.