अपराध को अंजाम देने की फिराक में लगे 4 अपराधियों को बाढ़ पुलिस ने दबोचा
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ पुलिस (Barh Police) ने गुरुवार को किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाईल, पिस्टल व बलेनो गाड़ी बरामद किया गया है.
गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह (Barh ASP) ने मीडिया को बताया कि बुधवार 8 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि दहौर गांव (Dahor Village) से एक ब्लू रंग के बलेनो कार में कुछ अपराधकर्मी देखे गए हैं. उनके पास अवैध आग्नेयास्त्र भी थे तथा वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
एएसपी ने बताया कि मिली सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से दिशा-निर्देश लिया गया. फिर इसके लिए एक टीम का गठन किया गया.
उसके बाद इस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अचुआरा गांव के सामने एनएच-31 मुख्य सड़क पर एक ब्लू रंग के बलेना कार को पकड़ा. इस कार में से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. चारों गिरफ्तार अपराधी दहौर गांव के ही वाशिंदे हैं.
चन्दन कुमार (26 वर्ष), निखिल कुमार (26 वर्ष), सुमीत कुमार तथा गुलशन कुमार (26 वर्ष) नाम के इन चार गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोहे की देशी पिस्टल, 06 जिन्दा कारतूस, 04 मोबाईल फोन एवं एक बलेनो गाड़ी बरामद किया गया.
बाढ़ पुलिस कप्तान के अनुसार, इन चारों अपराधियों पर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोप में बाढ़ थाना कांड सं0-355/22 दिनांक- 08.06.22 धारा- 25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.
बाढ़ पुलिस के अनुसार, इन चारों में से दो अपराधियों, निखिल कुमार उर्फ कारू उर्फ मोनू और गुलशन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. इन दोनों के खिलाफ पहले से ही बाढ़ थाना में कई केस दर्ज हैं.
एएसपी ने बताया कि चारों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बाढ़ थानाध्यक्ष राजनन्दन के साथ धीरज कुमार, मुकेश कुमार भारती, सूरज कुमार, रंजीत कुमार और मुकेश कुमार कश्यप (सभी सिपाही) शामिल थे.