बाढ़ हत्याकांड: तीसरे घायल की भी हुई मौत, चुनावी रंजिश में हुई हत्या !!
Last Updated on 1 year by Nikhil

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)| शनिवार देर रात बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजीतपुर भवानी चौक के पास हैप्पी मैरिज हॉल के पास हुई गोलीबारी में एक नवनिर्वाचित मुखिया और एक दारोगा की गोली मारकर हत्या (ASI murdered in Barh Patna) कर दी गई. वहीं तीसरे घायल व्यक्ति की भी मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई है. पुलिस के अनुसार, यह हत्या चुनावी रंजिश के कारण प्रतीत होता है.
इस हत्याकांड में लिप्त अपराधियों की पहचान के लिए कई थानों की पुलिस लगी हुई है. स्थानीय भवानी चौक के पास होटल अंजन में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद पुलिस को हत्या कर भागते तीन अपराधियों का फुटेज मिला है.
पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरा के जांच में तीन व्यक्ति भागते हुए नजर आए जिनमें दो व्यक्तियों के हाथ में पिस्टल दिखा. एक अन्य आदमी, जो काला कोट पहने हुए था, के हाथ में कुछ नहीं था. सीसीटीवी कैमरा के अनुसार, इस हत्या को रात्री लगभग 11:10 मिनट पर अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें| बाढ़: अपराधियों ने मुखिया और दारोगा को मारी गोली, दोनों की मौत
इस बीच बाढ़ पुलिस द्वारा हत्या की जांच के क्रम में 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.