Big NewsPatnaक्राइमफीचर

पटना: दिनदहाड़े 21 लाख रुपये की लूट, 30 मिनट में लूट को दिया अंजाम

पटना (The Bihar Now डेस्क)| पटना जिले में बेखौफ बदमाशों ने बैंक लूट की घटना (Bank robbery incident in Patna) को अंजाम देते हुए 21 लाख रुपये की लूट कर डाली है. घटना पंजाब नेशनल बैंक में हुई.

जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में हथियार के बल पर बदमाश घुसे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 21 लाख रुपये लूट लिए.

बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश बैंक से निकले और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यह लूट 21 लाख रुपये की बताई जा रही है, हालांकि मिलान के बाद पता चल पाएगा कि कुल कितने रुपये की लूट हुई है. आंकड़े कुछ घट-बढ़ भी सकते हैं.

बैंक ग्राहकों की माने तो लूटपाट करने वाले बदमाशों की संख्या तीन से चार थी. नकाब पहनकर वे लोग बैंक में सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच घुसे थे. मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 21 लाख है. बताया गया कि बदमाशों ने बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया था.

इस मामले में पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान (Abhinav Dhiman, IPS) ने बताया कि करीब 21 लाख रुपये की लूट हुई है. लुटेरे डीवीआर को अपने साथ लेकर चले गए हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है. डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई है. एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है, जल्द से जल्द जो अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

बता दें कि बिहार में इन दिनों लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसको लेकर सरकार को घेर भी रहे हैं.

(इनपुट-एजेंसी)