Big NewsBreakingक्राइम

नवादा: मॉर्निंग वॉक पर निकले बैंक मैनेजर का हुआ अपहरण !!

नवादा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर नवादा (Nawada) से आई है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बैंक मैनेजर का अपहरण (Bank manager kidnapped on morning walk in Nawada) कर लिया गया है. अपहृत के परिजनों की सूचना पर सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सूत्रों के मुताबिक, मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ले का है. अपहृत बैंक मैनेजर, जिनका नाम विनय कुमार सिंह बताया जा रहा है, इस मुहल्ले में पिछले 4 वर्षों से पिंटू सिंह के मकान में किराए पर रह रहे हैं. विनय कुमार सिंह बक्सर जिला के रहने वाले हैं.

विनय नवादा के नगर थाना रोड स्थित इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. मैनेजर रोज की तरह शनिवार सुबह मॉर्निग वॉक पर घर से निकले थे. लेकिन वह घर वापस लौट कर नहीं आए. परिजनों के अनुसार, मैनेजर शनिवार से ही लापता है.

जैसे ही मैनेजर के लापता होने की जानकारी उनके परिवार को मिली, पूरा परिवार बक्सर से नवादा पहुंच गया. पहले तो उनलोगों ने विनय की खोजबीन की और जब उनका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने थाना में आवेदन दिया.

इसे भी पढ़ें| मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, जेठुली हिंसा एक ‘संगठित अपराध’

अपहृत बैंक मैनेजर के पिता गोरख सिंह ने कहा कि हमें यह आशंका है कि किसी ने हमारा पुत्र का अपहरण कर लिया है. वह घर का एकलौता पुत्र है और नवादा में रहकर इंडसइंड बैंक में मैनेजर के पद पर काम कर रहा है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका है.

इधर, नगर थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर के परिजनों ने गुमशुदगी का आवेदन दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.

अपहृत मैनेजर के परिजनों का यह भी कहना है कि नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल इस तरह के गंभीर प्रकृति के अपराध में थाने के लोग एफआईआर भी दर्ज करना उचित नहीं समझते. इसे दबाकर रखना चाहते हैं ताकि अपराधिक सूची लंबी होकर कहीं उनकी बदनामी ना हो जाए. पुलिस ऐसे तो मामले में छानबीन की बात कह रही है.

(इनपुट-एजेंसी)