बख्तियारपुर पुलिस ने किया लूट के मामले का उद्भेदन
बख्तियारपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बख्तियारपुर पुलिस (Bakhtiyarpur Police) ने एक पेट्रोल पंप पर साल 24 दिसम्बर को एक ट्रैक्टर सहित 200 बोरा सीमेन्ट की लूट का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इस बावत बख्तियारपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया. पुलिस ने बताया कि पिछले साल 24 दिसम्बर की रात बख्तियारपुर थानान्तर्गत फोरलेन पर स्थित हरिहर पेट्रोल पंप (Harihar Petrol Pump, Bakhtiyarpur) के पास कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा विजय प्रसाद नामक व्यक्ति से हथियार के बल पर 200 बोरा सीमेन्ट लूट लिया गया था. विजय अपने ट्रैक्टर पर दो सौ बोरा सीमेन्ट लेकर बाढ़ जा रहे थे, तभी यह घटना हुई थी.
इस लूट के आधार पर बख्तियारपुर थाना कांड स०-648 / 22 दिनांक-24.12 22 धारा 395 मा०द०वि० दर्ज किया गया. थाना को सूचना प्राप्त होते ही आस-पास के थानों तुरंत सूचना देते हुए अनुसंधान शुरू किया गया.
इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पटना के ग्रामीण एसपी सैय्यद इमरान मसूद (Patna Rural SP Syed Imran Masood) ने बख्तियारपुर थाना में मीडिया को बताया कि उपरोक्त लूट की घटना मेन पुलिस ने तुरंत कार्यवाई की और 10 घंटे के अंदर करते लूटे गए सीमेंट और ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. परंतु अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. पुलिस इस मामले में अपनी तहकीकात करती रही.
अपने तहकीकात के दौरान पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर गुरुवार को चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो बाइक और मोबाइल बरामद किए गए हैं. ये सभी अपराधी एनटीपीसी थाना और बाढ़ थाना के बताए जा रहे हैं. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है.
गिरफ्तारी अपराधियों के नाम हैं – सुमित कुमार उर्फ जेलर यादव (26 वर्ष, पंडारक), धन्नु कुमार (एनटीपीसी), अमित उर्फ तुलसी कुमार उर्फ तुलसी पासवान (एनटीपीसी) तथा विजय कुमार उर्फ विजय पासवान (बाढ़).
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ किये जाने के क्रम में पता चला कि कि 06 व्यक्तियों द्वारा मिलकर सालिमपुर थाना अन्तर्गत फोरलेन पर इक्टठा होकर लूट की योजना बनाई गई थी. इसके बाद उनके द्वारा सालिमपुर फोरलेन से ही उपरोक्त ट्रैक्टर का पीछा किया जाने लगा तथा हरिहर पेट्रोल पंप के पास सुनसान जगह देखकर चालक को हथियार का भय दिखाकर सीमेन्ट सहित ट्रैक्टर को लूट लिया गया.
लूट हुए ट्रैक्टर और सीमेंट को अपराधियों द्वारा चक जलाल के घेरा बधार में ले जाकर छुपाने का प्रयास किया गया. वहां जाने के क्रम में चकजलाल गांव के पास कच्ची मिट्टी वाले रास्ते ट्रैक्टर फंस गया. इस कारण सभी अपराधी ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर भाग निकले. बाद में पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था.
इस मामले में पुलिस ने पंडारक के छपेरातर निवासी सुमित कुमार, एनटीपीसी थाने के रैली इंग्लिश गांव निवासी धन्नु कुमार ,अमित कुमार तथा बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी विजय कुमार को पकड़ा गया है. वही दो अपराधी फरार बताए जाते हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पकड़े जाने के कारण – बख्तियापुर थाना कांड सं0-648 / 22; पंडारक थाना कांड सं0-146 / 22; सालिमपुर थाना कांड सं0-287 / 22; एनटीपीसी थाना कांड सं0-90/22; एनटीपीसी थाना कांड सं0-143 / 22; तथा एनटीपीसी थाना कांड सं०-06/23 का भी उदभेदन हो गया.