अतुल उर्फ आदि हत्याकांड: अभाकाम को मिली पहली सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पटना (The Bihar Now डेस्क)| रोहतास जिले के अमियावर गांव की चर्चित अतुल उर्फ आदित्य उर्फ आदि श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गाँधी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह इस हत्याकांड में संलिप्त मुख्य अपराधी को गिरफ्तार करवाने में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मेहनत को पहली सफलता मिल गई है.
आदि श्रीवास्तव हत्याकांड से जहां कायस्थ समाज के लोगों का खून उबाल पर था और अपराधियों की गिरफ्तारी में देर होने से असंतोष की ज्वाला भड़क रही थी, वहीं परिजन भय के साए में जीकर शासन – प्रशासन से न्याय की भीख मांग रहे थे. सबको लग रहा था कई हत्याकांडों की तरह भी ये हत्याकांड भी पुलिस – प्रशासन की उदासीनता की प्रतीक बन जाएगी. लेकिन कहा जाता है कि जहां एकता प्रदर्शित हो, वहां क्या नहीं हो सकता ?
विदित है कि 30 जून को कायस्थ समाज के नवयुवक जिम संचालक अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदि की हत्या स्थानीय दबंग बालू माफिया गांधी चौधरी और उसके गुर्गों द्वारा कर दी गई थी. इस हत्या से आदि के गांव और जिला के लोग सन्न रह गये. फिर लोगों ने मिलकर स्थानीय विधायक के नेतृत्व में अपनी प्रतिकार मार्च भी निकाली. लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा था.
लेकिन अंततोगत्वा यह मामला समाजसेवी व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी, बिहार के सदस्य संजय रघुवर के माध्यम से अभाकाम के संज्ञान में आया. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव के द्वारा प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा के माध्यम से एक ग्रुप का फॉर्मेशन किया गया जिसमें मृतक आदि के परिजनों को भी जोड़ा गया. ग्रुप में शेयर की गई जानकारियों के आधार पर महासभा के द्वारा हत्या के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू हुए.
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव द्वारा हत्या में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिखी गई, जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के गवर्नर आदि को भेज दी गई.
इसके दो दिन बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने डॉ अनूप श्रीवास्तव की सहमति से शासन – प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए बयान जारी किया गया कि यदि अगले 48 घंटों में मुख्य अपराधी गांधी चौधरी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजधानी पटना में अपनी प्रतिकार मार्च कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी.
इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव और कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने स्थानीय थानेदार से लेकर बिहार के डीजीपी / एसपी से बात की. सबके द्वारा जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन मिला. इस बावत प्रशासनिक अधिकारियों को कई मेल किये गये, X हैन्डल के माध्यम से पीएमओ, एचएमओ, सीएमओ आदि को भुक्तभोगी परिवार को न्याय दिलाने हेतु बातें पहुंचाई गई.
महासभा द्वारा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए डाले गए दबाव का परिणाम ये हुआ कि 36 घंटे के अंदर ही मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी हो गई. इस आशय सूचना महासभा को भुक्तभोगी के परिजन नीलेश के माध्यम से प्राप्त हुई.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों के अथक प्रयास से पहली सफलता मिली जो कायस्थों की एकता की प्रतीक है. भविष्य में यही एकता समाज के उत्थान की नई कहानी लिखेगी. महासभा ने कहा है कि अब हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों के मृत्यु-दंड के लिए आवाज बुलंद करेगी. साथ ही, मृतक के परिजनों को डेढ़ करोड़ की मुआवजा राशि नहीं मिलती तब तक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा परिजनों के संग मिलकर न्याय की लड़ाई को लड़ती रहेगी.
(इनपुट-विज्ञप्ति)