मुजफ्फरपुर: पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर (The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां पुलिस की टीम पर हमला (Police team attacked in Muzaffarpur) हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना (Sahebganj police station) क्षेत्र के नवलपुर में घटना हुई है. जहां पुलिस की टीम पर हमला स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. एसआई पुनीत कुमार और अन्य चोटिल जवान का इलाज साहेबगंज के पीएचसी (PHC) में भर्ती कराया गया है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी (City SP) अवधेश दीक्षित (Avadhesh Dixit, IPS) ने बताया कि साहेबगंज थाने की पुलिस टीम दो अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने गई थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू किया और हमला कर दिया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – दो अगस्त से राज्य के इन शहरों में होगी मॉनसून की झमाझम बारिश
दरअसल, पुलिस को दो बाइक सवार बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों का पीछा कर गिरफ्तार करने पहुंची. इस क्रम में वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया.
इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.