थाने में एएसआई गिरफ्तार, लॉकअप में बंद कैदी को दी थी शराब
मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी के सपने पर पानी भरने का काम खाकी वर्दी वाले ही कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रामचंद्र पंडित को थाने में शराब पीने के मामले में गिरफ्तार (ASI arrested for drinking alcohol in police station posted in Meenapur police station, Muzaffarpur) किया गया है.
चर्चा है कि शराब के मामले में लॉकअप में बंद एक आरोपी को वह शराब का पैग बनाकर पिला रहा था. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंतकांत (Muzaffarpur SSP Jayantakant) ने एएसआई की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीनापुर में प्रशिक्षु आईपीएस शरत आरएस (Trainee IPS Sharat RS) थानेदार के पद पर हैं. उन्होंने एएसआई रामचंद्र पंडित को शराब पीते हुए पकड़ा है. आरोपित जमादार पूर्व में टाउन थाने में भी पदस्थापित था, यहां से मीनापुर स्थानांतरित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें – पटना: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कार लूटी, विरोध करने पर चालक को मारी गोली
सूत्रों की माने तो वह शराब का आदी था. ड्यूटी के दौरान वह अक्सर शराब पीता था. बीती रात भी उसने शराब पी थी. ट्रेनी आईपीएस को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने ब्रेथ एनालाइजर से उनका टेस्ट कराया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी रामचंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल एएसआई को टाउन थाने में रखा गया है तथा उसे हथकड़ी नहीं लगाई गई है. उसे यहां एक कमरे में पुलिस हिरासत में रखा गया है.
वहीं जब आरोपी एएसआई से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि माफ करना, जिंदगी में पहली बार गलती हुई. हम कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाते. उसने कहा कि वह रात में एक बारात में शामिल होने गया था, वहीं कुछ लोगों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई.