पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, आशुतोष शाही को 8 नहीं बल्कि 18 गोलियां मारी गई
मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुजफ्फरपुर के प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले (Muzaffarpur property dealer Ashutosh Shahi murder case) में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, शाही को 8 नहीं बल्कि 18 गोलियां मारी गई थी. सभी गोलियां सामने से तीन तरफ से मारी गई थी.
गौरतलब है कि प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की गत 21 जुलाई को उनके तीन बाडीगार्ड सहित गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना को नगर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाही मोहल्ला (Lakdi Dahhi locality of Nagar police station area) में सैयद कासिम हुसैन नामक एक वकील के घर में अंजाम दिया गया था. पुलिस को सैयद कासिम हसन के कमरे तथा घर के बाहर से 19 खोखे, दो कारतूस व पांच पिलेट मिले थे. पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में 13 गोलियां लगने की बात बताई थी. वहीं, घटना के दिन आठ गोलियां मारे जाने की बात कही गई थी.
पोस्टमार्टम से इस बात का खुलासा हुआ कि आशुतोष शाही को कमर से ऊपर से सामने, बाईं व दाईं ओर से मारी गईं थी. कनपटी, ललाट, गर्दन, पेट, सीना व चेहरे समेत कमर से ऊपर के हिस्से में 18 जगह लगी थीं. पहले कहा जा रहा था कि शाही को 8 गोलियां लगी थीं.
इन अंगों में लगीं गोलियां
मृतक प्रॉपर्टी डीलर के शव का पोस्टमार्टम श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में डॉ. अशोक कुमार मंडल ने किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शाही के बाएं कान के पास, दाहिने कान के पास, गर्दन के ऊपरी भाग, कान के नीचे एक, बाईं कान के नीचे, पेट में बाईं ओर, पेट में नीचे दाईं तरफ, सीने पर, दाईं कान में, ललाट पर दाईं ओर, बाएं हाथ की कलाई में, बाईं बांह में, दाहिनी हथेली की मध्यमा अंगुली में, चेहरे में दाईं ओर, चेहरे की बाईं ओर, सीने के मध्य में और कंधे में एक-एक गोली मारी गई थी. उनके कमर के ऊपर का हिस्सा गोलियों से छलनी हो गया था जिससे शाही की मौत हो गई.
एक से अधिक बदमाश शामिल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में एक से अधिक अपराधी संलिप्त थे क्योंकि आशुतोष शाही को सामने से 18 गोलियां मारी गई हैं. इतनी गोलियां मारना किसी एक के बस की बात नहीं है. यह भी प्रतीत होता है कि अपराधियों का उद्देश्य सिर्फ उनकी हत्या करना था. इसी कारण आशुतोष शाही के संवेदनशील अंगों को निशाना बनाकर गोलियां मारी गईं.
इसे भी पढ़ें| छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर सुशील मोदी ने जताई चिंता
बताते चलें, इस हत्याकांड का अनुसंधान अब सीआईडी कर रही है. मामले में 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इस कांड में गिरफ्तार गैंगस्टर मंटू शर्मा और शूटर गोविंद से दो दिनों की पूछताछ के बाद सोमवार शाम को उन्हें जेल भेज दिया गया है. सभी को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भेजा गया है जहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मंटू शर्मा और गोविंद प्रॉपर्टी डीलर, बिक्कू शुक्ला और पूर्व पार्षद शेरू को टी सेल में रखा गया है. वहीं सीआईडी ने गैंगस्टर मंटू शर्मा और शूटर गोविंद का बयान तैयार करने के बावजूद कोर्ट में जमा नहीं कराया. चर्चा है कि सीआईडी अधिकारी मंटू शर्मा, गोविंद और रंजय उर्फ ओंकार के खिलाफ जिले के सभी थानों में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी जुटा रहे हैं.