Big NewsPatnaक्राइमफीचर

लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान शराब बरामद

अररिया (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी राज्य में शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस प्रशासन ने शराब के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए कई अभियान चला रखे हैं.

इसी के तहत अररिया के नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक कार से 45 बोतल शराब बरामद की है लेकिन सबसे बड़ी चौकाने वाली बात है जिस कार से शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं उस पर कल्याण विभाग का बोर्ड लगा हुआ था. 

खबर के अनुसार बिहार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सक्रियता के चलते एक कार की चेकिंग करते हुए उसमें 45 शराब की बोतलों को बरामद किया है. इसके साथ ही कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया.

पुलिस के द्वारा शराब के तस्करों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि, “लॉकडाउन के दौरान कोई गाडी को लेकर रोकटोक न करे इसलिए कल्याण विभाग का बोर्ड आगे लगाया था”. शराब तस्करों ने बताया कि, “कल्याण विभाग के बोर्ड के सहारे ही वह कई जगहों पर शराब की खेप पहुंचा चुके हैं”. फिलहाल पुलिस तस्करों के निशानदेही पर कई जगहों पर कर्रवाई कर रही है.