BreakingPatnaक्राइमफीचर

मनेर में महिला मछली विक्रेता पर तेजाब से हमला, हालत गंभीर

मनेर/पटना (TBN रिपोर्ट) । पटना के बिहटा इलाके के मनेर थाना क्षेत्र में एक मछली विक्रेता पर बदमाशों ने एसिड से हमला कर दिया है. गंभीर रुप से घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला का पहचान इस्लामगंज निवासी इकबाल साहनी की पत्नी भूली देवी के रुप में हुई है जिसकी उम्र 60 साल के करीब है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बीच पटना से सटे मनेर में अपराधियों ने एक मछली विक्रेता पर हमला कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मछली विक्रेताओँ का एक ग्रुप सराय मोहल्ले में मछली बेचने का काम करता है, जिसमें आज भी तीन चार महिलाओं ने आज मछली बेचने के लिए दुकान लगाया. स्थानीय दबंगों ने बेचने वाली जगह को अपनी जमीन बता कर पहले भगाना चाहा औऱ बात नहीं बनते देख एक महिला पर तेजाब फेंक दिया.

वही घायल महिला के बेटे ने बताया कि फ्री में मछली नही देने पर हमारे माँ को एसिड से हमला कर दिया. एसिड फेंके जाने की घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया. जख्मी महिला को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.