छात्रा पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में SKMCH में भर्ती
मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार की देर रात एक 15 वर्षीय छात्रा पर एसिड (acid attack on girl student) फेंका गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. छात्रा के शरीर का बायां हिस्सा एसिड से जल गया है. उसे इलाज के लिए SKMCH के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला जिले के कुढ़नी थाना (Kudhni Police Station of Muzaffarpur) क्षेत्र अंतर्गत फकुली ओपी के एक गांव का है. परिजनों के अनुसार छात्रा रात में अपने कमरे में सोई हुई थी. इसी दौरान किसी ने खिड़की से उसपर एसिड फेंक जानलेवा हमला किया. छात्रा शहर के एक कॉलेज में बीए में पढ़ रही है. इस घटना से छात्रा के परिजन दशहत में है.
सोने के दौरान हमला
परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए. तभी देर रात में छात्रा के चीखने की आवाज आई. सभी दौड़ कर उसके कमरे में गए जहां उन्होंने छात्रा के ऊपर तरल पदार्थ फेंका हुआ पाया. वह जोर से कराह रही थी.
सबने यह पाया कि छात्रा के ऊपर किसी ने खिड़की से तरल पदार्थ फेंका था क्योंकि खिड़की पर भी तरल पदार्थ ले छींटे लगे थे. इधर लड़की जलन से काफी बेचैन थी और बहाल हो रही थी.
बर्न वर्ड में भर्ती
इसके बाद घायल छात्रा के परिजनों ने उसे कुढ़नी स्थित PHC ले गये जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद SKMCH रेफ़र कर दिया गया. वहां उसे बर्न वर्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. छात्रा के शरीर का बायां हिस्सा एसिड से जल गया है. वहीं, बाएं हाथ भी कलाई तक पूरी तरह जल चुकी है.
मामले की जानकारी होने पर पुलिस गाँव के चौकीदार से पूरे मामले की जानकारी ली है. प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है और इसी कारण पुलिस एसिड अटैक की बात कह रही है.
पुरानी लड़ाई का बदला !
इधर पीड़िता के एक परिजन ने बताया कि घायल छात्रा के पिता का गांव के एक दबंग के साथ पुरानी लड़ाई चल रही है. उसी दबंग के बेटे ने बदला लेने के उद्देश्य से छात्रा पर एसिड से हमला किया है. उसने बताया कि इतनी रात गए गांव के बाहर से कोई आकर यह काम नहीं कर सकता है.
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा है कि कुढ़नी और फकुली ओपी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया है. ना ही SKMCH चौकी की पुलिस ने अब तक उसका बयान दर्ज किया है.