30 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर धराया
आरा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने 30 लीटर देशी शराब बरामद किया. राहुल सिंह नामक शराब तस्कर इतना शराब एक मोटरसाइकिल में ले जा रहा था. पुलिस ने उसे देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार तस्कर रोहतास जिले के विक्रमगंज थाने के डीहरी निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र है. इसकी सूचना थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने दी. वह मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहा था.
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नेटपोखर से शराब लेकर इंद्राथ जा रहा था. उसने जहां से शराब लिया उसे उसने जानने से इंकार किया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह पहली बार शराब बाइक से ले जा रहा था जिसमें पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें| हत्या के विरोध में सड़क जाम, एंबुलेंस में तोड़फोड़, मीडियाकर्मी घायल
पकड़ा गया युवक देखने से ऐसा प्रतीत होता है की संभवतः शराब के धंधे में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहा था और पकड़ा गया. वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद पुलिस की रिपोर्ट ही बता पाएगी.