पटना: होली के एक दिन पहले राजधानी में मिली दो अज्ञात ला’शें
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| होली की पूर्व संध्या पर सोमवार को राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और अगम कुआं थाना क्षेत्र से दो अज्ञात लोगों के श’व बरामद हुए है. होली के दिन दो जगहों से दो श’व बरामद होने से पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस श’वों की पहचान करने में लगी हुई है.
कुछ दिन पहले भी..
बता दें, फुलवारी शरीफ के सबजपुरा इलाके में जहां श’व बरामद हुआ है, वहीं कुछ दिन पहले भी एक अज्ञात व्यक्ति का श’व मिला था. उस मृ’तक की अभी तक पहचान नहीं हुई है.
इसी प्रकार अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी नहर से पुलिस ने एक युवक का श’व बरामद किया है. काफी प्रयास के बावजूद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी. थाना प्रभारी ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है और मामले की छानबीन में शुरू कर दी है.
होली के एक दिन पहले सोमवार की शाम फुलवारी शरीफ स्थित सबजपुरा कब्रिस्तान के नजदीक एक युवक का श’व देखा गया. श’व मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृ’तक की पहचान करने में जुटी थी.
इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग : कलयुगी बेटे ने ली पिता की जा’न
मृ’तक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि पो’स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौ’त के कारण का खुलासा होगा.
उन्होंने बताया कि शरीर के ऊपरी भाग में किसी तरह के कोई जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं. इससे मौ’त के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
बताते चले की अभी कुछ दिन पूर्व सबजपुरा के कृषि फार्म के अंदर से भी एक युवक का श’व पुलिस ने बरामद किया था, तब पुलिस ने युवक के मौ’त का कारण करंट लगने की बात बताई थी. आज फिर से इस इलाके में एक श’व मिलने से लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दी है. पुलिस मृ;तक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आम लोगों से मृ’तक की पहचान करने में पुलिस की मदद करने का आग्रह किया है.
(इनपुट-मीडिया)