पटना: ठेले पर काम करने वाले बच्चे को मारी गोली, हालत नाजुक
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अपराधियों का तांडव राजधानी पटना (Crime in Patna) में लगातार जारी है. ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन स्थित पाल होटल (Pal Hotel, Patna) के सामने छोले भटूरे के ठेले पर काम करने वाले 15 वर्षीय युवक को बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया है.
घटना सुबह 3 से 3:30 बजे की लगभग की है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल ले गई है जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
वही आपको बताते चलें कि घायल युवक का नाम ज्योतिष कुमार है जो कि मोहनपुर राघोपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
घायल युवक के ममेरे भाई ने बताया कि ज्योतिष पानी लाने गया था, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी. दौड़कर जाकर देखा तो वह लहूलुहान पड़ा हुआ था. वहीं बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गए.