पटना में दिन दहाड़े 8 किलो सोना लूटा, कई इलाकों में पुलिस की छापेमारी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ न के बराबर है. इसका नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार को दिन दहाड़े आए लुटेरे एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपये मूल्य का 8 किलो सोना लूट (Gold robbed of crores of rupees from gold finance company in Patna) कर फरार हो गए.
इस घटना से राज्य की राजधानी में हड़कंप मच गया. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि फाइनेंस कंपनी गोल्ड लोन देती है. लूट के मामले की जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए पटना के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि पटना में शुक्रवार को सोना लूट की दो वारदात को अंजाम दिया गया. किसी भी मामले में लुटेरे नहीं पकड़े गए.
जानकारी के अनुसार लूट को पटना स्थित फाइनेंस कंपनी में दोपहर साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आईआईएफएल गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी (IIFL Gold Loan Finance Company) से सोना लूट लिया.
यह भी पढ़ें| ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर फिर भड़के मांझी, कहा- कश्मीर बिहारियों को सौंप दो, सब ठीक हो जाएगा
जानकारों के मुताबिक चार की संख्या में आए लुटेरों ने दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है. पटना पुलिस फिलहाल कई इलाकों में छापेमारी कर रही है, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से लूटा गया सोना बरामद किया जा सके.