Patnaक्राइमफीचर

राजधानी में बैंक से दिनदहाड़े 60 लाख की लूट

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसलों के आगे पुलिस प्रशासन पस्त सा नज़र आ रहा है. आये दिन अपराधी लूट, चोरी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रही है. लूट की ऐसी ही एक बड़ी वारदात की खबर पटना से सामने आ रही है.

मिली खबर के अनुसार राजधानी पटना के अनिसाबाद की बैंक में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने अनिसाबाद मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक में लोगों और बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर बैंक से करीब 60 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए हैं. 

बताया जा रहा है कि करीब 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सी सी टीवी कैमरों को खंगालते हुए लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.