Breakingक्राइमफीचर

पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े 6 लाख की लूट

सारण (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को सारण जिले में दिन-दहाड़े लूट की एक बड़ी घटना हुई है. बेखौफ अपराधियों ने एक पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से 6 लाख लूट लिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, जिले के दरियापुर थाना के बेहद में एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल से तीन अपराधी पहुंचे. वहां उन्होंने पम्प के एक कर्मचारी से 6 लाख रुपये लूट कर तुरंत भाग निकले.

घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए मामले की जंकाई पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पुलिस पहुँच गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल कर्मी से बयान लिया और उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देख रही है. पुलिस ने कहा है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.