Big NewsBreakingक्राइम

गया: ब’म डिफ्यूज करने के दौरान हुए वि”स्फोट में 5 पुलिसकर्मी घा’यल, एक का उड़ा हाथ

गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार दोपहर गया में बम डिफ्यूज़ करने के दौरान अचानक हुए विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना में एक जवान का हाथ उड़ गया. घायलों का इलाज शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस ने इलाके का कुख्यात अपराधी गजनी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में गजनी ने पुलिस को बताया था कि फल्गु नदी किनारे किरानी घाट मोहल्ला के पास बम रखे गए हैं. इसके बाद रविवार दोपहर पुलिस वहां पहुंची और बम खोजने लगी.

सीटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस को मौके से 6 जिंदा बम मिले. बीएमपी के बम स्क्वायड के जवान जिंदा मिले बमों को किरानी घाट मोहल्ला के पास फल्गु नदी किनारे डिफ्यूज़ करने लगे. बम डिफ्यूज़ करने के दौरान मौके पर विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

सीटी एसपी के अनुसार, इस घटना में डॉग स्क्वायड के अर्जुन कुमार पंडित एवं शिव प्रसाद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी प्रमोद कुमार, विद्या प्रसाद यादव एवं दिलीप कुमार भी घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल जवानों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है. जबकि मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों का इलाज शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया गया है.

पुलिस ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस विस्फोट मामले के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है. सीटी एसपी ने बताया है कि पुलिस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है कि वहां बम किसके द्वारा रखा गया और इसके पीछे उनका मकसद क्या था ?